Friday, November 1, 2024
Google search engine
HomeHindiJharkhand Assembly Election 2024: नामांकन के बाद चुनाव प्रचार शुरू, चुनाव प्रचार...

Jharkhand Assembly Election 2024: नामांकन के बाद चुनाव प्रचार शुरू, चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों के पास ग्यारह दिन का समय शेष

संवाददाता: बरही विधान सभा में प्रथम चरण में मतदान 13 नवंबर को होना तय है। 30 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों को अब वोटरों के घर घर दस्तक देने के लिए अब मात्र ग्यारह दिन समय शेष रह गया है। जनसंपर्क और प्रचार के लिए मिले इतने कम समय में अब प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाना शुरू कर दिया है। जिससे वोटरों की पूछ परख बढ़ गई है। भाजपा, कांग्रेस और सपा तीनों ही पार्टियों का धुंआधार प्रचार का दौर जारी है। चुनाव के लिए गली मोहल्ले का हर मतदाता आम से खास बनकर प्रत्याशियों का अपना सा हो गया है।

कार्यकारी विधायक अपने दो बार विधायकी व अपने वर्तमान कार्यकाल में विकास का किए वादे को मतदाताओं को अपने पक्ष में करना चाह रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने पर प्रत्यासी अपने पिता का किए गए विकास कार्यों एवं उनके सपनों को पूरा करने को कहकर जनता से वोट मांग रही है। वहीं दो बार विधायक रहे तीसरा बार बरही का सेवा करने का अवसर मांग रहें है। कोई जाति पर तो कोई धर्म की राजनीतिक कर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहें हैं। लेकिन मतदाता भी जागरूक हो चुके हैं, उन्हें मालूम है कि कौन सा प्रत्याशी क्षेत्र का विकास कर सकता है। प्रत्याशियों को पार्टी ने टिकट देकर आशीर्वाद दे दिया अब इनके लिए मतदाताओं से आशीर्वाद लेने का समय है। इस चुनाव में हर रोज चुनावी फिजा बदलती नजर आ रही है। भले ही पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र जारी कर विकास के वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही हावी रहते हैं और मतदाता इस चुनाव में प्रत्याशी के व्यक्तित्व एवं उनके प्रदर्शन के आधार पर वोट डालते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का भी मुकाबला दिलचस्प हाेगा। क्योंकि इस बार बरही विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है।

फ्लेक्स होर्डिंग की बढ़ी मांग

भाजपा कांग्रेस के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों को बुधवार को चुनाव चिन्ह मिलनेे के बाद फ्लैक्स और होर्डिंग की मांग बढ़ गई है। 400 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक के मिलने वाले फ्लैक्स के लिए कुछ उम्मीदवारों ने तो 2 दिन पहले से मैटर तैयार रखा था और कलेक्टर से चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उसे भी फाइनल कर लिया। जिससे गुरुवार को इस कारोबार से जुड़ी दुकानों में ऐसे उम्मीदवारों की अच्छी भीड़ रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular