About The Author: मैं, बिनोद कुमार पाण्डेय, एम० ए०,बी० एड०, एलएलबी, उत्तराखंड , शिक्षा विभाग से शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हूं। कविताएं और लघु कहानियां लिखना मेरा शौक है।
Summary Of The Book: मेरी पहली कृति, “जीवन एक सफ़र”, कविता संग्रह है। इसमें समसामयिक विषयों, बेटी,नारी, नैतिकता, अध्यात्म, पर्यावरण, देशभक्ति व सकारात्मक सोच से संबंधित कविताएं हैं।
1. Can you tell us a little about your book?
मेरी पुस्तक,”जीवन एक सफ़र, मानव जीवन के सफर को खुशीपूर्वक, सकारात्मक सोच के
साथ, मानवीय मूल्यों को बरकरार रखते हुए तय करने हेतु प्रेरित करने वाली कविताएं का एक संग्रह है।
2. Is there a specific event that inspired this story or was this an out of the blue idea?
बचपन से लेकर शिक्षक के दायित्व के निर्वहन तक प्रतिकूलता से जुझते हुए, अपने को संतुलित,संयमित व अपने कार्यों से समाज को प्रेरित करने की मंशा से कविता सृजन अबाध गति से करता रहा।
3. What got you writing in the first place?
मुझे कविता लिखने की प्रेरणा हिन्दी अध्यापक से कक्षा 8 में मिली। वे भोजपुरी व हिन्दी में समसामयिक रचनाएं करते थे। मेरी धर्म पत्नी भी छात्र जीवन में कुछ रचनाएं की थीं। अतः मैं मां शारदे से कविता लिखने की प्रेरणा हेतु प्रार्थना करने लगा।
4. What was your impression of your first draft when you read it?
जब पहली बार स्वयं की लिखी कविता पुस्तक में जब मैं पढ़ने लगा तो खुशी से मेरी आंखें नम हो गईं। मुझे महसूस हुआ कि पाठकों को मेरी कविताएं रूचिकर व प्रेरक लगेंगी ।
5. Which part of your poem’s book connects the most with you? Why?
मेरी किताब,” जीवन एक सफ़र,” में संकलित कविताओं का प्रत्येक भाग प्रेरक है। समाज में लोगों की सोच बदले, जीवन शांत,सुखद व तनावरहीत हो, बेटियों और बहुओं को सम्मान मिले, नारी का आदर हो ,इन्हीं उद्देश्यों को लेकर मैंने रचना की है।
6. What makes your book the one to read?
मेरी किताब,”जीवन एक सफ़र,” की सभी कविताएं सामाजिक जीवन के सभी पहलुओं से जुडी हुई हैं। सामान्य शब्दों में मेरे दिल की भावनाएं पाठकों से जुड़ीं हैं।
7. What was the best advice you got while writing?
मैं अक्सर फूर्सत के समय मोबाइल पर अनायास मन में आनेवाले विचारों को लयबद्ध ढंग से लिखने लगता था। लिखने के बाद WhatsApp पर दोस्तों को भेज दिया करता था। मित्रों व पाठकों के ज्यादा से ज्यादा पसंद किया जाना मेरे लिए प्रोत्साहन था।
8. Who’s your all-time favourite author? Which book of his/hers made you fall in love with them?
मेरे प्रिय लेखक,”मुंशी प्रेमचंद ‘” हैं। उनकी प्रसिद्ध कृति,”गोदान” उपन्यास पढकर मैं प्रेमचंद का हिमायती बन गया।
9. What is your evergreen tip to the writers out there?
मैं मानता हूं कि लेखन कार्य मानव का सर्वोत्तम कार्य है। जब कवि या लेखक लेखनी से लिखना प्रारम्भ करता है तो उसके मन की भावनाएं कागज पर अभिव्यक्त होती जाती हैं।लिखने से स्वयं लेखक का व्यक्तित्व पाठकों के समक्ष उपस्थित होता है। अपने बारे में अलग से बताने की जरूरत नहीं पड़ती है।
10. What was your hardest scene to write?
बचपन से लेकर किशोरावस्था, युवावस्था और अब वरिष्ठ नागरिक के रूप में मैंने समाज में अपने और परायों के व्यवहार से कभी पीड़ित तो कभी प्रभावित होता रहा। लोगों के अच्छे और बुरे व्यवहार से जो मन में भावनाएं उभरीं उनको मैंने कविता के रूप में व्यक्त करने की आदत डाल ली। बचपन में मां के चले जाने से उसके ममत्व से वंचित रहा और बाकी पारिवारिक परिवेश भी भावुक बना दिया। जिसे अब मैं अच्छा ही मानता हूं। क्योंकि बीज को जबतक मिट्टी में डाला नहीं जाता तब तक उसमें छुपा वृक्ष दुनिया नहीं देख पाती।
Amazon Link: https://www.amazon.in/dp/9357766286?ref=myi_title_dp