Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबलिया पंचायत के नौजवानों ने मीना बाजार मोड़ के पास निकाला कैंडल...

बलिया पंचायत के नौजवानों ने मीना बाजार मोड़ के पास निकाला कैंडल मार्च

Dainik Bharat: बिरनी प्रखंड के बलिया पंचायत के नौजवानों ने मीना बाजार मोड़ के पास कैंडल मार्च निकाला. जमुआ प्रखंड के ग्राम चचघरा में लव कुमार प्रभाकर उर्फ़ राजा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और साथ में ‘लव कुमार के हत्यारों को फांसी दो’, ‘माँ की सुनी गोद को इंसाफ दो’ सरीखे नारे लगाये गये.

इस कैंडल मार्च का नेतृत्व इंकलाबी नवजवान सभा बैनर तले गिरिडीह जिला कमिटी सदस्य मो. इरफ़ान अंसारी और कमरुल अंसारी ने कैंडल मार्च किया गया.

कैंडल मार्च मीना बाजार मोड़ से हाई स्कूल होते हुए पुनः मीना बाजार मोड़ पंहुचा. जहाँ लव कुमार प्रभाकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने नम आँखों से उसे श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की दुआएं मांगी गई.

इस कैंडल मार्च में हरिहर राम, सगीर अंसारी, बद्री राम, अलहाउद्दीन अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, जलील अंसारी, कुर्बान अंसारी, कयूम अंसारी, जाकिर अंसारी, लम्बोदर तुरी, मुकेश कुमार मंडल, सरफ़राज़ अंसारी, अरबाज अंसारी, मसूर अंसारी, नासिर अंसारी, इम्तियाज अंसारी, संतोष कु. यादव, हाकिम अंसारी आदि नौजवानों ने भाग लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular