Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaजन सुराज की सरकार बनते ही बिहार के लगभग दो तिहाई परिवारों...

जन सुराज की सरकार बनते ही बिहार के लगभग दो तिहाई परिवारों को हर महीने मिलेंगे परिवार लाभ कार्ड बोले,बिहार शरीफ नगर अध्यक्ष तारिक अनवर !

 

बिहारशरीफ:  बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी हुआ नहीं लेकिन अभी से बिहार में चुनावी माहौल गर्म हो गया।  सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है, और चुनावी रण ने अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ बोलना शुरु कर दिया है । एक नाम है जो अभी सबसेे बिहार में बहुत फेमस हो रहा  है वह नाम  Prashant Kishor,  हैं आपको बताते चले प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार रह चुके है

IMG 20250906 WA0000 scaledबिहार में एक चीज जो सबसे चर्चा का विषय बना हुआ है, वह है 20 हजार का परिवार लाभ कार्ड, बिहारशरीफ में जन सुराज के नगर अध्यक्ष तारिक अनवर मोहल्ला-गांव के लोगों  को कार्ड दे रहे है। और बता रहे हैं जन सुराज की सरकार बनते ही बिहार के लगभग दो तिहाई परिवारों को हर महीने मिलेंगे परिवार लाभ कार्ड।

RELATED ARTICLES

Most Popular