Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessIT Raids On Pampi Jain: आयकर अधिकारियों ने नकद, सोना और कुछ...

IT Raids On Pampi Jain: आयकर अधिकारियों ने नकद, सोना और कुछ दस्तावेज जब्त किए, तीसरे दिन भी छापेमारी जारी

कन्नौज समाचार : कन्नौज में एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ ​​पंपी जैन के घर पर रविवार को तीसरे दिन भी आयकर विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही जारी रही. सूत्रों के मुताबिक पुष्पराज के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज छापेमारी में बरामद चीजों का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा. आशंका जताई गई है कि जैन के आवास से आयकर वालों के पास से नकदी और सोना बरामद हुआ है।

इससे पहले शनिवार शाम को अधिकारियों की एक टीम मीडिया से बचाव करते हुए पुष्राज जैन को उनकी फैक्ट्री ले गई थी, जहां उनसे कई कंपनियों की फाइलों को लेकर भी पूछताछ की गई. हालांकि उनके घर से कितना कैश मिला है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

एमएलसी पुष्पराज के घर से दर्जनों दस्तावेज बरामद होने की आशंका जताई जा रही है. इसमें से आधे दस्तावेजों और उसकी आय की जानकारी छिपाई गई है, जिसका आंकड़ा बढ़ सकता है. यही वजह है कि लगातार 50 घंटे तक एमएलसी के घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम मौजूद रहती है. इससे यह आशंका बढ़ गई है कि एमएलसी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular