Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindi16 साल बाद माँ वैष्णोदेवी के दरबार लौटे इंटरनेशनल पहलवान संग्राम सिंह!...

16 साल बाद माँ वैष्णोदेवी के दरबार लौटे इंटरनेशनल पहलवान संग्राम सिंह! माँ के चरणों में टेका माथा !

चलो बुलावा आया हैं, माता ने बुलाया हैं। जी हां यही फरियाद अपने दिल में लिए , 16 सालों बाद माँ वैष्णोदेवी के दरबार पहुँचे अर्जुन पुरस्कार विजेता और कॉमन वेल्थ हैवी वेट इंटरनॅशनल चैंपियन पहलवान संग्राम सिंह।

संग्राम सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर माँ के दर्शन की अद्भुत अनुभूति साझा की। आपको बता दे की संग्राम सिंह अध्यात्म से काफी जुड़े हुए हैं। भगवान के लिए उनकी आस्था बेजोड़ हैं। वो तीन बार माता के।दर्शन कर चुके हैं । पहली बार जब वो रेसलर बने था । दूसरी बार जब उन्होंने इंडिया को रिप्रेजेंट करने की मन्नत मांगी थी

इसके पहले भी संग्राम सिंह माँ वैष्णोदेवी के दर्शन कर चुके है। वैष्णो माँ के बुलावे पर वो कहते हैं कि,” जब भी मैंने माता वैष्णोदेवी मंदिर का दौरा किया है, मेरी इच्छा पूरी हुई है। मैं धन्य महसूस करता हूं कि माता चाहती थीं कि मैं फिर से मंदिर जाऊं।”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular