Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiबेसिक पारा मेडिकल ट्रेनिंग में दी गई ब्लड प्रेशर की जानकारी, 90...

बेसिक पारा मेडिकल ट्रेनिंग में दी गई ब्लड प्रेशर की जानकारी, 90 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण

  • अपेम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बेसिक पारा मेडिकल ट्रेनिंग की हूई शुरुआत

बरही: भारत सरकार से निबंधित स्वयं सेवी संस्था अपेम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क बेसिक पारा मेडिकल ट्रेंनिग का शुभारंभ न्यू कॉलोनी बरही के अपेम ट्रस्ट हॉस्पिटल में हुई। अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति एवम चीफ एडवाइजर डॉ.अनिल कुमार ने प्रशिक्षण कीट देकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले फेज में बरही अनुमंडल से चयनित 20 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण 90 दिनों तक चलेगा। इन 90 दिनों में स्वास्थ्य से संबंधित थ्योरी एवम प्रैक्टिकल जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया की आज के समय में सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहनी चाहिए। अपेम अध्यक्ष ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पहले फेज में 20 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पूर्ण रूप से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।

हर पंचायत में खुलने वाले अपेम हेल्थ सेंटर में उन्हे सेंटर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। उनके द्वारा स्वास्थ्य परामर्श की व्यवस्था की जाएगी। पहला दिन प्रशिक्षण में ब्लड प्रेसर के बारे में जानकारी दी गई। ब्लड प्रेसर कैसे मापा जाता है। उसके बारे में थ्योरी एवम प्रैक्टिकल दोनो तरीके से बताया गया।

प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों में नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, काजल कुमारी, विजय कुमार दास, अमरजीत कुमार, चंदन कुमार, मंटू पंडित, नवीन कुमार, कंचन कुमारी, भारती कुमारी, राखी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, खुशबू कुमारी, आनंद कुमार, सतीश कुमार, नीलम कुमारी, नितेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सहित 20 लोग शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सबिता गुप्ता, सुभम कुमार, लखन कुमार, काजल कुमारी, रीना कुमारी ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular