Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiइंदर कुमार ने निर्माता रमेश व्यास की 'लक्ष्मी गणपति फिल्म्स' के कार्यालय...

इंदर कुमार ने निर्माता रमेश व्यास की ‘लक्ष्मी गणपति फिल्म्स’ के कार्यालय का किया उद्घाटन

मुम्बई के प्राइम लोकेशन पर स्थित लक्ष्मी प्लाजा के द्वितीय तल पर आज लक्ष्मी गणपति फिल्म्स के ऑफिस का भव्य उद्घाटन हुआ । इस प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी गणपति फिल्म्स के मालिक हैं निर्माता रमेश व्यास । फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के उद्घाटन के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुम्बई, हैदराबाद व चेन्नई से फ़िल्म कलाकार व तकनीशियन भी शामिल रहे।

प्रोडक्शन हाउस का उद्घाटन बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म लेखक, निर्माता, निर्देशक इंदर कुमार के हाँथो सम्पन्न हुआ। निर्माता रमेश व्यास ने बताया कि इस मौके पर फ़िल्म इंडस्ट्री की तमाम जानीमानी हस्तियां मौजूद रही जिनमें फ़िल्म निर्माता और वितरक दिलीप सोनी, फ़िल्म अभिनेता ,निर्माता व वितरक संजय सिंह, फ़िल्म पीआरओ संजय भूषण पटियाला, फिल्मों से सम्बंधित कानूनी मामलों के जानकार वकील नागेश मिश्रा, पब्लिसिटी डिजायनर ज्ञानचंद, कन्नड़ फ़िल्म अभिनेत्री रुतवी पटेल ,आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के क्रिएटिव हेड राहुल वी दुबे,सिद्धार्थ तिवारी स्टार सेक्रेटरी, पहलाज निहलानी, एलजीएफ के क्रिएटिव डायरेक्टर धरम सावलानी, संदीप, आमिर जफर, वोरा, दीपू सहित बड़ी संख्या में फ़िल्म प्रोफेशनल्स मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular