Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeHindiडीएमएफटी बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद...

डीएमएफटी बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रखी अहम मांगें

  • पुराने सदर ब्लॉक को डिजिटल लाइब्रेरी में बदला जाए और शहर के चौक-चौराहों पर हाई-मास्ट लाइट व सीसीटीवी लगाए जाएं — प्रदीप प्रसाद

सुनील कुमार ठाकुर : हजारीबाग जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक हजारीबाग समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले के उपविकास आयुक्त इस्तियाक अहमद,सांसद मनीष जायसवाल,सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस बैठक में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए क्षेत्र के समग्र विकास हेतु महत्वपूर्ण मांगें प्रस्तुत कीं।

प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं

पुराने सदर ब्लॉक को डिजिटल लाइब्रेरी में तब्दील करने की मांग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बैठक में जोर देते हुए कहा कि हजारीबाग जिले के छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं एवं ज्ञानार्जन के इच्छुक नागरिकों के लिए एक आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी की आवश्यकता है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि पुराने सदर ब्लॉक भवन को पुनर्निर्मित कर एक अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में विकसित किया जाए। इससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकी संसाधनों के माध्यम से अध्ययन करने में सहायता मिलेगी।

In the DMFT meeting, Sadar MLA Pradeep Prasad placed important demands on the development works of the area

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर हाई-मास्ट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग शहर में बढ़ती जनसंख्या और यातायात को देखते हुए सदर विधायक ने विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर पर्याप्त रोशनी के लिए हाई-मास्ट लाइट लगाने का सुझाव दिया। इसके अलावा, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों की स्थापना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने सदर विधायक की इन मांगों को उचित बताते हुए सहमति व्यक्त की। जिला उपायुक्त नैंसी सहाय ने इन प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में क्षेत्र के समग्र विकास एवं जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी गहन चर्चा हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular