चंदवारा प्रखंड के थाम पंचायत के पूरनाडीह गांव बनहा में चल रही खदानों के विरोध में ग्रामीण एकत्र हो गये. पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को खनन से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया. वही युवा समाजसेवी अशोक यादव ने कहा कि दशरथ राणा द्वारा गांव से करीब 200 फीट की दूरी पर खनन कार्य किया जा रहा था, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दशरथ राणा ने कुछ दिनों के लिए इसे बंद कर दिया, जिससे ग्रामीणों को परेशान किया गया. महेश राय, डोमचांच निवासी लक्ष्मण राय, तिलैया निवासी रामचंद्र मेहता, तिलैया निवासी को खनन करने का ठेका मिला है. काम शुरू हुआ जिसके बाद पूरनाडीह के ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के विरोध को देखकर दशरथ राणा चंदवाड़ा थाने में झूठा मामला दर्ज कर ग्रामीणों को परेशान कर रहा है.
गांव की महिलाओं का कहना था कि बीती शाम तीन-चार महिलाएं शौचालय गई थीं, जैसे ही वे शौचालय से वापस आने लगीं, खदान से फायरिंग की आवाज आने लगी, जिससे तीन-चार महिलाएं गांव की ओर भागने लगे और इसकी सूचना देने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि आप लोगों को डरने की कोई बात नहीं है, यदि गांव से सटे खनन कार्य किया जाता है तो नियमानुसार वह खनन बंद हो जायेगा और यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. अगर वह ऐसा करता है तो हम कानून का सहारा लेंगे और उसकी गुंडागर्दी को नहीं चलने देंगे ताकि यहां के ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
मौके पर युवा नेता कृष्णा यादव, रितेश गुप्ता, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी कमलेश यादव, कासिम मिया, उमेश यादव, देगलाल यादव, दिलीप पंडित, राजेंद्र पंडित, नरेश पासवान, बासुदेव पंडित, नसीम मियां, नरेश पंडित, राज कुमार यादव, अशोक पंडित, बासुदेव पंडित, देगलाल
यादव, डोमन पंडित, भीम यादव, रहीम मियां, लखन यादव, सरयू यादव, प्रसाद यादव, रामचंद्र यादव, डोमन पंडित, रहमान मियां, युगल यादव, रामेश्वर राणा, जानकी यादव, सोवरन राणा, तिलक राणा, अशोक पंडित, मकबूल अंसारी, नसीम मियां, सहदेव यादव, राम सहाय यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.