Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeNewsप्रतापपुर में एक युवक ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,अब...

प्रतापपुर में एक युवक ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,अब किया इनकार

बिहार के गया में पढ़ाई करने के दौरान हुआ था प्यार, लेकिन अब थाना पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार

चतरा: प्रतापपुर में एक युवक चार साल तक शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। और अब उसने दहेज का बहाना बनाकर उससे किनारा कर लिया है। यह मामला जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।

पीड़िता ने युवक पर शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि उसका कथित आशिक हंटरगंज थाना क्षेत्र के आरु गेरुवा का रहने वाला है। पीड़ित युवती को पढ़ाई के दौरान दोनो के बीच दोस्ती हुआ था।

पीड़िता के अनुसार लड़का बिहार के गया में रहकर पढ़ाई करता था।जो की पीड़िता के दोस्त ने उस लड़के से संपर्क करवाई थी इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। पीड़िता प्रेम प्रसंग मामले में फसकर शंकर से बातों ही बातों में वर्ष 2018 में युवती को बिहार के गया में पढ़ाई के दौरान दोनों में प्यार हो गया। फिर हंसी मजाक का सिलसिला शुरू हुआ।

पहली बार युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। बाद में युवती ने शादी करने के लिए हामी भर दी। युवक बिहार में पढ़ाई करने को लेकर गया में किराए के एक मकान में रहता था।

युवती के अनुसार शारीरिक संबंध बनाने से पहले लड़के ने कसम खाई थी कि वह घरवालों को राजी कर लेगा और जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे। लेकिन जब शंकर कुमार, पढ़ाई खत्म कर अपने घर लौटा और और अपने परिजनों के बीच पीड़िता से शादी की बात कही तो शंकर के परिवार वालों को लड़की पसंद न आने की बात कह डाली, उसी बीच लड़के ने पीड़िता को आज से तीन महीने पहले फोन लगाकर पीड़िता से बोला की हमारे परिजन को तुम पसंद नहीं हो ऐसे में अगर हम तुम से विवाह रचा लिया तो हमारे परिजन आत्म हत्या करने की बात कह रहे हैं। इसी बात को लेकर लड़के के शादी से इंकार कर दिया। वही पीड़िता ने बताया कि लड़के की शादी कही दूसरे जगह इसी वर्ष होने वाली है।

हम चाहते हैं कि उसके साथ मेरी शादी हो-पीड़िता

पीड़िता ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि जिस प्रकार से मेरे साथ शादी की बात कह कर शोषण किया गया। ठीक उसी प्रकार हम चाहते हैं कि उसके साथ मेरी शादी हो ताकि मेरी जो इज्जत उसने तार-तार की है उसकी रक्षा हो सके। हालांकि लड़के ने किराए का मकान नहीं बदला और दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा।पीड़िता के परिवारवालों तक प्रेम प्रसंग का मामला पहुंचा। आशिक के घर पर शादी की बात की गई। मगर युवक ने युवती के परिवारवालों को ये लड़की पसंद नहीं करने की बात को लेकर टाल-मटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular