Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestप्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में सम्मान समारोह का आयोजन

प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र में सम्मान समारोह का आयोजन

बरकट्ठा: बीआरसी भवन बरकट्ठा व चलकुशा प्रखण्ड के बीआरपी/ सीआरपी सम्मान समारोह का आयोजन बीईईओ बरकट्ठा अशोक कुमार पाल के नेतृत्व में की गई। मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव उपस्थित हुए। वहीं प्रखंड के अजप्ता अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, चलकुसा अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिप प्रतिनिधि कलीम खान ,बीआरपी /सीआरपी संघ के जिला अध्यक्ष प्रवींद कुमार सिंह, सचिव ओम प्रकाश कुमार सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।

मंच संचालन शिक्षक यमुना साव ने किया। मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव को सीआरपी/ बीआरपी की समस्याओं से प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण पांडेय ने अवगत कराया बताया कि हम लोग 18 वर्ष से कम मानदेय में कार्य कराया जा रहा हैं। आप हमारी बातों को विधानसभा में रखें ताकि हम सबों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों ने भी अपनी बातें रखी। बीईईओ अशोक कुमार पाल ने बरकट्ठा व चलकुशा के सीआरपी/ बीआरपी द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत डेटा विधायक एवं उपस्थित लोगों के बीच रखा। कहा कि सम्मान मिलने से लोगों प्रोत्साहित होते हैं। विधायक अमित कुमार यादव ने सीआरपी/ बीआरपी को संबोधित करते हुए कहा कि आप ईमानदारी पूर्वक झारखंड की शिक्षा को बेहतर करें, मैं आपकी समस्याओं को विधानसभा में रखुंगा। वहीं बरकट्ठा अजप्ता अध्यक्ष ने सीआरपी बीआरपी के कार्यों की सराहना की।

विदित हो कि बीईईओ बरकट्ठा के द्वारा प्रत्येक वर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। बीईईओ व विधायक अमित यादव के द्वारा संयुक्त रुप से सीआरपी/ बीआरपी एवं अन्य कर्मियों को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथियों के अलावे बरकट्ठा व चलकुशा के समस्त सीआरपी /बीआरपी ,बीपीएम, फिजियोथैरेपिस्ट ,प्रखंड संसाधन कर्मी समेत अन्य आगंतुक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular