- होली खुशहाली और मित्रता का प्रतीक है: रोशनलाल चोधरी
सुनील कुमार ठाकुर, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र: भारतीय जनता पार्टी केरेडारी मंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 13 मार्च को केरेडारी बाजार टांड़ में 12:00 बजे मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव के अगुवाई में किया गया । संचालन केरेडारी मंडल महामंत्री नरेश महतो ने किया। शामिल हुए विधायक रोशनलाल चौधरी समारोह का मुख्य उद्देश्य होली के त्यौहार के अवसर पर संगठन से जुड़े लोगों को एक साथ लाना आपसी सद्भाव और भाईचारा को बढ़ावा देना तथा सामाजिक मिलनसार को प्रोत्साहित करना है ।
होली मिलन समारोह एक पारंपरिक कार्यक्रम है जो हर वर्ष भाजपा,आजसू कार्यकताओं को एक दूसरे के साथ खुशी और उसका साझा करने का अवसर प्रदान करता है । इस समारोह में होली के पारंपरिक और लोकप्रिय गीत गाए गए जिससे उत्सव में चार चांद लगे। उपस्थित कार्यकताओं ने रंग,अबीर – गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले लगाएं और शुभकामनाएं दी साथ ही होली गीतों पर नृत्य किया और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवानों का भी आनंद लिया ।
बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा
होली रंगों का त्यौहार है इसमें अबीर और गुलाल का अभिन्न महत्व है। यह खुशहाली और मित्रता का प्रतीक है। यह कार्यक्रम होली के त्यौहार की खुशियों को साझा करने सामाजिक संबंधों को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को एक साथ उत्सव मनाने लाने का अच्छा अवसर है ।भारतीय जनता पार्टी केरेडारी मंडल के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों की भागीदारी में समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला।
होली मिलन समारोह में, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रतम साहू मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, महामंत्री नरेश महतो भाजपा आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज शाह चंद्रिका रजक चोलेश्वर साव अशोक साव बहादुर राम,देवकी महतो,राकेश मंडल,नारायण यादव,महेंद्र सिंह,शेर सिंह,सुनील कुमार ठाकुर,राजीव जी,अजय ठाकुर,मोहन जी, रामजीवण सर,नकुल साव,आश्वर यादव,महेंद्र कुमार,कुशवाहा,अमित गुप्ता,चंद्रदेव साव मुकेश कुमार,मोहन जी नरेश यादव उपस्थित थे।