- जांबाज सैनिक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विवेक तिवारी ने किया रक्तदान
- विवेक तिवारी के जज्बे को सलाम- चंद्र प्रकाश जैन।
- हर युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए- करण जायसवाल
- विवेक जैसी लगन और उत्साह हर लोगों में होनी चाहिए- उपाध्यक्ष
हजारीबाग। बदलते वक्त के साथ जीवन में हर कुछ बदल रहा है। लोग केवल अपने काम की ओर अग्रेषित नजर आते हैं और ऐसे मौके पर हजारीबाग यूथ विंग लोगों की सेवा के लिए हर वक्त और हर समय आतुर नजर आ रहा है इस आतुर के बीच बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के मेरु तरवा निवासी दिव्यांग धन्वा देवी 64 वर्षीय का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में चल रहा है इस बीच संबंधित चिकित्सकों के द्वारा परिजनों को संबंधित रक्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया इसके बाद परिजन अपने जान पहचान तथा विभिन्न जगहों पर रक्त की खोजबीन में जुट गए कहीं उपलब्ध न होने पर हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया इसके बाद यूथ विंग के पदाधिकारी संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। अंत में जांबाज सैनिक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विवेक तिवारी से रक्तदान करने का विनम्र आग्रह किया गया। इसके बाद विवेक तिवारी तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया। परिजनों को हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा कुछ घंटे में ही रक्त उपलब्ध करा दिया गया।
मौके पर :– उपाध्यक्ष विकास केसरी, जय प्रकाश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विकाश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।
संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने विवेक कुमार तिवारी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि हर लोगों को हर तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हर युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।
मौके पर उपाध्यक्ष विकास केसरी एवं जयप्रकाश खण्डेलवाल ने कहा कि विवेक जैसी लगन और उत्साह हर लोगों में होनी चाहिए। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काफी कम होगी हजारीबाग यूथ विंग उनके प्रति हृदय से आभार प्रकट करता है।
वही रक्तदाता विवेक तिवारी ने कहा कि हर नौजवान साथियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।हजारीबाग यूथ विंग जल्द रक्तदान शिविर करने जा रही है हर लोगों से आग्रह है कि रक्तदान शिविर में जरूर शामिल होकर मानवता के प्रति अपनी सेवा प्रदान करें।