- जब पुरा शहर दीप उत्सव के महापर्व दीपावली के धनतेरस में मग्न था तो यूथ विंग ने सेवा में मिसाल कायम किया।
- रक्तदाता के जज्बे को सलाम- चंद्र प्रकाश जैन
हजारीबाग- तीन दिवसीय दीपोत्सव के महापर्व के प्रथम दिन धनतेरस के शुभ अवसर पर मग्न था तरह-तरह के सामान की खरीदारी में व्यस्त था तो वही शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग सेवा का मिसाल कायम कर रहा था। शनिवार की देर शाम सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी की फोन की घंटी बजते ही…… आधे घंटे में…… रक्त उपलब्ध करवाया गया।
भारत में राजाओं,महाराजाओं को लेकर संजय श्रवण द्वारा “Royal Award-2023”
हजारीबाग कटकमदाग क्षेत्र अंतर्गत हथामेढी निवासी मिथिलेश कुमार की धर्मपत्नी किरण कुमारी को रक्त की कमी होने के कारण शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में शुक्रवार की देर रात्रि भर्ती कराया गया।
जहां शनिवार को चिकित्सकों के द्वारा परिजनों को रक्त उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद परिजनों के द्वारा ब्लड बैंक मे रक्त की कमी होने के कारण उनके चेहरे पर मासूमियत छा गई जिसके पश्चात परिजन सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी से संपर्क कर रक्त उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
जिसके पश्चात रंजन चौधरी के द्वारा हजारीबाग यूथ विंग के कोषाध्यक्ष को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई। जिसके आधे घंटे के पश्चात रक्त उपलब्ध करवा दिया गया।
रक्तदाता हजारीबाग शहर के मटवारी निवासी संजीव मांझी जिन्होंने दीपोत्सव के महापर्व में रक्तदान कर 19 वर्षीय महिला की जान बचाई है।
संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता संजीव मांझी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा की हजारीबाग यूथ भी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। यह सदैव समाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं।