पुलवामा हमला को कभी भुलाया नही जा सकता है :– चंद्र प्रकाश जैन
जब भी इस घटना का उजागर होता है तो हमारे मनो मस्तिक को झकझोर देता है :- करण जायसवाल
हजारीबाग- शहर के परिसदन स्थित शहीद स्मारक स्थल में कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की पांचवी वर्सी पर उनकी शहादत को नमन करने हेतु कार्यक्रम को लेकर दिन बुधवार को हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया एवं देश के प्रति उनकी इस बलिदान को भी याद किया, साथ ही सभी ने भारत माता की जय का जयकारा लगाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में :- संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉ बि वेंकटश, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पांडे, विकास तिवारी, प्रवेक जैन,मोहम्मद ताजुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे।
मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा पुलवामे हमले में शहीद हुए जवानों की घटना कभी भुलाया नही जा सकता है, इस कायराने हमले से ना जाने कितने परिवारें के सुहाग, कलाई में राखी बंधने के लिए भाई छीन गए साथ माता – पिता का जीने के सहरा से वंचित हो गए।
मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज से पांच वर्ष पूर्व पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कश्मीर के पुलवामे हमले में हमारे 44 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा इस आत्मघाती हमलावर पर भले ही बाद जवाब दिया गया लेकिन जब भी इस घटना का उजागर होता है तो हमारे मनो मस्तिष्क को झकझोर देता है साथ ही वह जख्म हमारे मन में ताजा हो जातें है। साथ ही कहा हमारे वीर जवानों की इस शहादत को मेरा शत् शत् नमन एवं उनके इस देश सेवा के प्रति इस आहुति को भी मेरा कोटि कोटि सलाम।