- डॉक्टर वी वेंकटेश एवं डॉ. अंकिता खंडेलवाल के द्वारा दी जाएगी सेवा
- लोग स्वस्थ रहें,निरोग रहे इसी दृष्टिकोण से लगाया जा रहा है जांच शिविर-चंद्र प्रकाश जैन
हजारीबाग: शहर के हजारीबाग यूथ विंग (Hazaribagh Youth Wing) के द्वारा 7 मई दिन रविवार को रामनगर चौक पारसनाथ ट्रेवल्स के समीप निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा दूसरी बार किया जा रहा है। जांच शिविर में सभी तरह के बीमारियों का इलाज किया जाएगा। जांच शिविर में डॉ. वी वेंकटेश एवं महिला विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल अपनी सेवा प्रदान करेगी। जांच शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। जांच शिविर का लाभ लेने के लिए 9263307970,6201852266 पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो बिल्कुल निशुल्क है। रजिस्ट्रेशन 6 मई को संध्या 6:00 बजे तक किया जाएगा। जांच शिविर में विशेष सहयोग मानसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी का मिल रहा है।
संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि लोग स्वस्थ रहें,निरोग रहे इसी दृष्टिकोण से लगाया जा रहा है जांच शिविर, ताकि हर वर्ग के लोग जांच करा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। रजिस्ट्रेशन की प्रतिक्रिया जारी है जो 6 तारीख को संध्या 6:00 तक प्रारंभ रहेगी। दो चिकित्सकों के द्वारा जांच किया जाएगा। जांच शिविर में विशेष सहयोग मानसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं पारसनाथ ट्रेवल्स के संचालक राजेश पाटोदी का मिल रहा है।