Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग ने किया रुपाली भूषण का सम्मान

हजारीबाग यूथ विंग ने किया रुपाली भूषण का सम्मान

  • शहर की बेटी ने पूरे भारतवर्ष में शहर का नाम रोशन किया है
  • रूपाली भूषण के मार्गदर्शन पर हर बेटियों को स्थापित होना चाहिए- चंद्र प्रकाश जैन।
  • रूपाली भूषण की शिक्षा दीक्षा हजारीबाग से संपन्न हुई है – लखन खण्डेलवाल
  • रूपाली का जीवन बेहद ही सरल है – संजय कुमार

हजारीबाग- शहर की बेटियां अपने शहर का नाम रोशन करने को लेकर हर स्तर पर उतारू नजर आ रही है। इसी दौरान हजारीबाग शहर की खिरगांव निवासी रूपाली भूषण ने पूरे देश स्तर पर अपने शहर हजारीबाग का नाम रोशन किया है। मिस इंडिया फाइनल लिस्ट वर्ष 2020–21 कि रह चुकी है, जिसके बाद अब तेलुगु फिल्म में भी एक किरदार के रूप में जल्द नजर आएगी। रूपाली भूषण हजारीबाग में अपने नाना जी के घर में रहती है। इनका पटना में अपना निवास स्थान है।

6 सालों के उपरांत हजारीबाग आगमन पर इनका विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

हजारीबाग यूथ विंग

उसी क्रम में हजारीबाग यूथ विंग ने शनिवार को देर शाम जैन मंदिर रोड स्थित संस्कार एनक्लेव में रुपाली भूषण का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित कर शहर की बेटी को सम्मानित किया। सर्वप्रथम सबसे पहले हजारीबाग यूथ विंग के कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल की माता जी शारदा खण्डेलवाल ने रुपाली भूषण को भगवा गमछा उड़ा कर उन्हें सम्मानित किया जिसके उपरांत हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रूपाली भूषण के साथ उनकी नानी जी एवं उनकी माताजी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

मौके पर उपाध्यक्ष विकास केसरी, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विकास तिवारी, प्रणीत जैन,प्रिंस कसेरा,विनिता खण्डेलवाल, सोनाली खण्डेलवाल,केशव सहित कई लोग मौजूद थे।

संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने रूपाली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रूपाली के मार्गदर्शन पर हर बेटियों को स्थापित होना चाहिए क्योंकि अपने लक्ष्य को अपने से दूर नहीं करना चाहिए।

हजारीबाग यूथ विंग

अध्यक्ष लखन खंडेलवाल ने बताया कि रुपाली कि शिक्षा दीक्षा हजारीबाग से संपन्न हुई है। शहर के विवेकानंद स्कूल से प्रथम से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई की है और इस बीच पूरे 10 वर्षों तक क्लास की मॉनिटर बनी रही। बचपन से ही रुपाली को स्टेज और कैमरा पसंद है जिसका परिणाम है कि आज शहर की बेटी पूरे देश में अपने हजारीबाग का नाम रोशन कर रही है।

मौके पर सचिव संजय कुमार ने बताया कि पिछले 6 वर्षों के उपरांत रुपाली हजारीबाग में आई है मिस इंडिया फाइनलिस्ट से पहले मिस बिहार एवं मिस झारखंड में अपना जलवा दिखा चुकी है। रूपाली का जीवन बेहद ही सरल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular