सुनील कुमार ठाकुर: हजारीबाग में अपराधियों ने एनटीपीसी के डीजीम रैंक के अधिकारी गौरव कुमार को गोली मार दी है. गौरव कुमार की पीठ में गोली लगी है उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के पास सुबह करीब 9:30 बजे की है. घटना के बारे में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की धड़, पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक गौरव कुमार एनटीपीसी केरेडारी स्थित कार्यालय में कार्यरत थे शनिवार की सुबह वह कार्यालय जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में उन्हें गोली लगी उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहा के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया घटनास्थल हजारीबाग और बड़कागांव के बीच का इलाका है.
इस इलाके में कई बार हो चुकी है इस तरह का घटना
इस इलाके में पहले भी करीब 2 साल पहले ऋतिक कंपनी के जीएम को अपराधियों ने गोली मार दी थी एनटीपीसी के डीजीम रैंक के अधिकारी की हत्या की घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच दहशत फैल गया है. हजारीबाग के बड़कागांव व केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी के कई काम चल रहे हैं अधिकारियों का वहां जाना आना लगा रहता है लिहाजा अधिकारी व कर्मचारी खुद को आ सुरक्षित मान रहे हैं.