Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiHazaribagh News: सांसद मनीष जायसवाल ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ...

Hazaribagh News: सांसद मनीष जायसवाल ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ मनाया दीपावली

भारतीय सांस्कृतिक और प्रकाश व खुशियों के महापर्व “दीपावली” के अवसर पर हजारीबाग सदर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने आवास में पूरे परिवार और हितैशियों के साथ दीवाली की खुशियां मनाया। सांसद आवास में सपरिवार सांसद मनीष जायसवाल ने फूलों से सजी आकर्षक रंगोली के बीच दीप जलाकर खुशियों के इन पल को यादगार बनाते हुए क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना माता लक्ष्मी से किया। दिवाली की सुबह से देर शाम तक को अपने परिवार और हितैषियों के साथ जमकर खुशी मनाए। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के लोगों को विभिन्न माध्यमों से दीवाली की शुभकामनाएं भी दी ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के पिता पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, माता विद्या जायसवाल, पत्नी निशा जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल, निशांत जायसवाल, भाई की पत्नी ट्विंकल जायसवाल, प्रियंका जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, पुत्रवधु अवंतिका जायसवाल, भतीज ऋषव, आरव और राहुल जायसवाल सहित सांसद सेवा कार्यालय कर्मी और सांसद आवास कर्मीगण मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular