बड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से 4 वर्षीय थैलेसीमिया बच्चे को मिला रक्
रांची निवासी हजारीबाग में कार्यरत अशोक कुमार ने किया रक्तदान
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता :- रितेश खण्डेलवाल
हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने में अपनी अहम भूमिक निभा रहा है। वहीं शुक्रवार की देर शाम बगोदर गिरिडीह निवासी सद्दाम अंसारी के सुपुत्र इरफान अंसारी 4 वर्षीय थैलेसीमिया से पीड़ित होने के कारण एच.एम.सी.एच में इलाजरत के दौरान उनके शरीर में रक्त की कमी होने पर चिकित्सकों के द्वारा यथाशीघ्र रक्त उपलब्ध कराने को लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद आनन-फानन में उनके परिजनों ने ब्लड बैंक में संबंधित रक्त ना मिलने पर बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों से संबंधित रक्त उपलब्ध कराने को लेकर मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल एवं संजय कुमार डिश ने संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। जिसके बाद रांची निवासी हजारीबाग में कार्यरत अशोक कुमार से रक्तदान करने का आग्रह किया गया। जिसके पश्चात उन्होंने एचएमसीएच स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए 4 वर्षीय बच्चे की जान बचाई।
मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग के उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल ने कहा कि इस भीषण गर्मी मे रक्त की काफी कठिनाई हो रही है ऐसे वक्त में रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान अवश्य बचानी चाहिए। साथ ही कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।