भोजपुरी फिल्मों की मधुबाला गूँजन पंत और एक्शन स्टार विराज भट्ट जैसे सितारों से सजी एक्शन पैक्ड भोजपुरी फ़िल्म प्यार भइल हिंदुस्तान से दीवाली पर रिलीज़ हुई है । फ़िल्म को त्यौहारी सीजन होने के कारण ठीक ठाक दर्शक मिले हैं।फ़िल्म में गूँजन पंत एक बेहद दमदार रोल में नजर आ रही हैं। यह फ़िल्म सरहद की कहानियों पर आधारित है , और इसमें हिंदुस्तान पाकिस्तान के मध्य की कुछ घटनाओं को शिद्दत से दिखाया गया है । फ़िल्म में गीत संगीत भी उम्दा बनाया गया है जिसे सुनने के बाद मन भाव विभोर हो जा रहा है । अभिनेत्री गूँजन पंत कहती हैं कि बिहार के हर युवाओं को यह फ़िल्म आवश्यक रूप से देखनी चाहिए, इसमें उनके लिए सन्देश है । इसमें देशभक्ति है, प्यार है, रोमांस है और इमोशन भी भरपूर है । फ़िल्म एक बेहतरीन सन्देश भी देती है जिसे आप फ़िल्म देखने के बाद ही महसूस कर पाएंगे ।
आमतौर पर बड़े त्यौहारों में निर्माता बड़ी फिल्में रिलीज करने से परहेज करते हैं लेकिन इस दीवाली पर सलमान खान स्टारर टाइगर 3 भी रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया है वहीं ये फ़िल्म नॉर्थ बिहार और बिहार के कोशी टैरिटरी में प्यार भइल हिंदुस्तान से से पिछड़ती हुई नज़र आई । इस सर्किट में गूँजन पंत और विराज भट्ट स्टारर फ़िल्म का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है । यह फ़िल्म इस सर्किट में अच्छी खासी बढ़त के साथ आगे चल रही है । अब आगे इंतज़ार है कि इस फ़िल्म ने बाकी टैरिटरी में क्या कमाल दिखाया है वो तो समय के साथ ही पता चलेगा । हाल फिलहाल इस फ़िल्म की सफलता पर गूँजन पंत खुशी ज़ाहिर करते हुए सबको दीवाली की बधाइयाँ दे रही हैं । ब्लूम लोट्स यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स फ़िल्म प्यार भइल हिंदुस्तान से के निर्देशक हैं गोपाल पाठक । फिल्म में गीत व संगीत मुन्ना दुबे का है। फ़िल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं। मारधाड़ जनक व शंकर का है छायांकन महेन्द्र थापा ने किया है। कार्यकारी निर्माता राजीव रंजन कुमार व प्रियरंजन कुमार यादव । फ़िल्म में विराज भट्ट, गूँजन पंत, हेमंत बिरजे, बृजेश त्रिपाठी , प्राची सिंह व गिरीश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं । फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।