Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsरामनवमी को लेकर बिरनी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रामनवमी को लेकर बिरनी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रामनवमी और व्हाट्सएप ग्रुप पर रहेगी कड़ी नज़र

Giridih News: रामनवमी को देखते हुए बिरनी पुलिस ने बिरनी के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। मार्च में सब इंस्पेक्टर मुकेश दयाल, नवीन सिंह, सचिन कुमार समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

रामनवमी पूजा में शांति औऱ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीते बुधवार को बिरनी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया था। इसे लेकर शुक्रवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में बिरनी थाना क्षेत्र में रामनवमी पूजा में लगने वाले झंडे का स्थान का निरीक्षण किया। अखाड़ा का नेतृत्व करने वाले लोगो को सतर्क करते हुए शान्ति के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई।

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने त्यौहार में शांति ओर विधि व्यवस्था में सुदृढ़ किया जा रहा है। थाना में अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है। यदि किसी प्रकार का शान्ति व्यवस्था में खलल पड़ता है तो प्रशासन प्रत्येक स्थिति में निपटने के लिए तैयार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular