Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLatestकमाल का है जमुआ के अंकुश का दिमाग, Google जैसी मेमोरी, फटाफट...

कमाल का है जमुआ के अंकुश का दिमाग, Google जैसी मेमोरी, फटाफट देता है सारे जवाब

गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड के एक गांव में रहने वाले अंकुश राज का दिमाग गूगल जैसा तेज हैं अंकुश छोटे क्लास के गुड इंग्लिश बुक के किसी भी प्रश्न का उत्तर बड़ा आसानी से देता हैं, यहां तक की गुगलबॉय देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जानवरों, सब्जियों/फलों के नाम झट से सुना देते हैं ये गूगल बॉय। अंकुश की मां का कहती हैं ये बड़ा आसानी से किसी भी सुना हुआ चीज़ को याद कर लेते है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकुश राज का उम्र लगभग 20 माह हुआ हैं। अंकुश की मां निशा भारती गृहिणी संभालती है, अपने भी एक कहावत सुनी होगी “बाप एक नंबरी तो बेटा दस नंबरी”, पिता अशोक यादव एक ट्रक ड्राइवर तो बेटा गूगल बॉय अशोक यादव ओडिशा में रहते हैं।

अंकुश के इस तेज़ दिमाग को और गति देती उसकी मां और दादी बना अंकुश की मां उससे खुद पढ़ाई को लेकर दिशा निर्देश देती हैं।

अंकुश का शिक्षण खर्च उठाए हेमंत सरकार: माले

अंकुश से मिलने पहुंचे जमुआ के माले नेता कॉमरेड अशोक पासवान जानकारी के मुताबिक भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने गूगल बॉय के रूप में प्रसिद्ध बच्चा से मिलने कुबरी गांव पहुंचे। बच्चे का इस अद्भुत निपुणता को देखते हुए भाकपा माले के जमुआ विधानसभा के लोकप्रिय नेता अशोक पासवान ने हेमंत सरकार से मांग किया कि इस बच्चे के सारे शिक्षण खर्च को अपने जिम्मेवारी में करें और बच्चे को आगे बढ़ने में मदद। मौके पर जमुआ प्रखंड सचिव रीतलाल प्रसाद वर्मा ,वीरेंद्र कुमार, वर्मा रंजीत यादव, अरुण वर्मा राजेश दास ,बाबूलाल महतो ,जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
नवदंपति को नवजीवन में प्रवेश की अशेष शुभकामनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular