Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsगिरिडीह : जिले में सोमवार को ही 10 नए केस मिलने की...

गिरिडीह : जिले में सोमवार को ही 10 नए केस मिलने की पुष्टि

रोहित कुमार: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरिडीह में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को ही जिले में 10 नए केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने किया तो पांच संक्रमित ठीक भी हुए। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 140 के करीब रह गया है।

सोमवार को आए नए मामलों में डुमरी और इसरी में नौ नए केस मिले। जबकि शहरी क्षेत्र में एक केस शहर के इन्द्रपुरी काॅलोनी से मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने किया। सोमवार को स्वास्थ विभाग को 930 सैंपल के जांच रिपोर्ट आएं। इनमें 10 केस पाॅजिटीव पाएं गए। नए संक्रमितों को कोरोना का मामूली लक्षण पाएं जाने पर चिकित्सकों ने घर पर ही रहकर इलाज कराने का सुझाव दिया। जबकि उनके संपर्क में आएं लोगो को टेस्टिंग कराने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular