सुनील कुमार ठाकुर: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लगभग 38 लाख लाभुकों के बैंक खाते में शनिवार से राशि भेजी जायेगी. इस मद में लगभग 2850 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एक महिला लाभुक को जनवरी से मार्च तक के लिए कुल 7500 रुपये मिलेंगे.
समाज कल्याण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. राशि निकासी को लेकर शुक्रवार को ट्रेजरी को बिल भेज दिया गया था. झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को दिसंबर तक की राशि छह जनवरी को दी गयी थी. सरकार द्वारा जारी संकल्प के अनुसार दिसंबर के बाद वैसे लाभुक को राशि ट्रांसफर नहीं की जा सकती, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. इस कारण प्रथम चरण में वैसे लाभुकों को ही राशि दी जा रही है जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है. इनकी संख्या राज्य में इस समय लगभग 38 लाख है.
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत अगस्त 2024 में की गयी थी. योजना की शुरुआत में लगभग 41 लाख महिलाओं को सम्मान राशि दी गयी थी इसके बाद दूसरी किस्त की राशि 56, 61,791 महिलाओं को दी गयी थी. अब लगभग 38 लाख महिलाओं को एक साथ तीन माह की राशि दी जा रही है. जिलों को आवेदन का सत्यापन भी करने को कहा गया था. जैसे-जैसे सत्यापन और आधार से बैंक खाता लिंक होने की प्रक्रिया पूरी होगी, शेष लाभुकों को भी राशि भेज दी जायेगी. तब तक इन लाभुकों की राशि को होल्ड पर रखा गया है. दिसंबर तक जितने लाभुकों को राशि दी गयी थी. उसके अनुसार, देखा जाये तो जनवरी से लगभग 18.61 लाख लाभुक का नाम होल्ड पर रखा गया है.
जिलों में सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. सत्यापन के बाद जिलों द्वारा अभी फाइनल संख्या जारी नहीं की गयी. सत्यापन के बाद अंतिम रूप से पता चल सकेगा कि इनमें से कितने आवेदन फर्जी थे।