Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLatestचार दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण शुरू

चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण शुरू

चलकुशा: प्रखंड के प्राथमिक मध्य विद्यालय पलमा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिक्षा प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अशोक पाल व संचालन संतोष कुमार चौधरी ने किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर मौजूद थे। प्रशिक्षण की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, उप प्रमुख दुर्गा यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक बाल गोविंद चौधरी, प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव, महेंद्र राम, संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दशरथ यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बीओ अशोक पाल ने कहा कि वन से टु क्लास के बच्चों को घर की भाषा और स्कूल की भाषा में दिक्कत होती है। इसलिए प्रशिक्षण में प्रशिक्षक द्वारिका दास, मोहम्मद मनान, सुनील कुमार यादव के द्वारा चलकुशा प्रखंड के वन से टु क्लास में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चों को शिक्षण ग्रहण करने में कोई दिक्कत ना हो और प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा सरकारी स्कूलों में हो।

प्रशिक्षण में शिक्षक ताहिर हुसैन, विनोद कुमार, विकास चंद्र यादव, धनेश्वर दास, नीरज कुमार सिंह, किशोरी प्रसाद सिंह, भोला दास, सुबोध चौधरी, सुलोचना चौधरी, रामावतार चौधरी समेत अन्य शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular