बरही हजारीबाग रोड स्थित प्रतिष्ठित संस्थान दी आर्य भट्ट इंस्टीट्यूट के द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय में विदाई सह होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें दसवीं एवं बारहवीं की विद्यार्थियों को आरती की थाली से तिलक एवं अबीर लगाकर एवं सभी बच्चों को डॉक्यूमेंट फाइल गिफ्ट दे कर विदाई दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि +2 उच्च विद्यालय के अध्यक्ष नरेश सिंह, बरही पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, संस्थान के संचालक अरुण शर्मा, उप संचालक कुंदन कुमार, शिक्षक रमेश महतो, कमलकांत, निशी राणा, नितेश गौस्वामी, नीतू यादव, रूपा प्रजापति, अकाउंटेंट सिमा याद आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के उप संचालक कुंदन कुमार ने किया। संस्थान से लगभग 207 विद्यार्थियों को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि राज सिंह चौहान ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ संस्कार की भी जरूरत होती है जो आपको आर्यभट्ट संस्थान की ओर से दिया जाता है। विशिष्ट अतिथि बरही पश्चिमी मुखिया रमेश ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा मानव उत्थान के लिए बहुत जरूरी है एवं वैश्विक महामारी के बाद शिक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है और इस चुनौती के बीच आपका मेहनत रंग लाएगा।
प्लस टू उच्च विद्यालय के अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि शिक्षा के आधार पर ही हम अपने परिवार के सपनों को साकार कर सकते हैं एवं समाज में एक नई मुकाम हासिल कर सकते हैं। संस्थान के संचालक अरुण शर्मा ने कहा कि आर्यभट्ट संस्थान बरही के क्षेत्र में आपको उच्च शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं व्यवहारिक ज्ञान देने का प्रयास करता है हमारे संस्थान के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा आपको क्रमबद्ध ज्ञान एवं टेस्ट के साथ-साथ आपकी समस्याओं का समाधान करवाया जाता हैं।
हमारे संस्थान विगत 10 सालों से टॉपर रिजल्ट देता आया है और इस वर्ष भी हमारे शिक्षकों एवं संस्थान का मेहनत और विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी और सफलता की परचम जिला और राज्य में लहराएंगे।
संस्थान के उपसंचालक कुंदन कुमार ने कहा की आर्यभट्ट संस्थान पेरेंट्स एवं बच्चों का एक विश्वास है यह संस्थान नहीं यह एक परिवार है। जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव नए तौर-तरीकों से बच्चों को अध्ययन एवं शैक्षणिक भ्रमण के साथ-साथ जीवन के महत्व के बारे में बताया जाता है। 10वीं एवं 12वीं की क्लास प्रारंभ हो चुकी है। जिन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करनी हो वह आर्यभट्ट संस्थान के ऑफिस में आकर विजिट करें।
कार्यक्रम में उपस्थित कुल विद्यार्थियों की संख्या 500 थी जिसमें 207 विद्यार्थियों को विदाई दी गई। जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य संगीत एवं भाषण की प्रस्तुतीकरण किया गया एवं कुछ बच्चे संस्थान की विशेषता को बताते हुए भावुक हो उठे एवं अपने विचारों को साझा किए।