महान लोकआस्था का पर्व छठ पूजा में अब बस कुछ ही दिन बचे रह गए हैं । आज की तारीख़ में यह छठ पूजा दुनिया के कई देशों में श्रद्धापूर्वक मनाई जाने लगी है जबकि आज से कुछ सालों पहले तक इसका विस्तार केवल बिहार और पूर्वांचल के कुछ जिलों तक ही सीमित था । अब आलम यह है कि वो अमेरिका हो , ब्रिटेन हो या दुबई हो , हमारी संस्कृति को ज़िंदा रखने वाले जहाँ जहाँ मौजूद हैं वहीं पर छठ पूजा को उतनी ही श्रद्धा से मनाते हैं । ऐसे में छठ पूजा के ऊपर हर साल सैकड़ों भक्ति गाने बनाये जाते हैं जिनमें अधिकतर गाने भोजपुरी भाषा मे बने होते हैं । इसी क्रम में मशहूर गायिका इंदु सोनाली की आवाज़ में एक छठ गीत दउरवा बीचे दियरी रिलीज़ हुआ है । जो बेहद ही कर्णप्रिय और खूबसूरत बन पड़ा है ।
इंदु सोनाली भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक जानी मानी गायिका हैं जिन्होंने हजारों से अधिक गाने गाए हैं जिनमें कई गाने तो सुपरहिट हुए हैं और कई गाने वायरल भी हुए हैं । इंदु सोनाली हर मूड के।गाने को बेहद संजीदगी से गाती हैं और उनकी आवाज़ में सुनकर किसी भी गाने की रोचकता दुगनी हो जाती है । रोज गोल्ड भोजपुरी प्रजेंट्स इस छठ गीत की निर्माता हैं अंजू कुमारी, इस गाने के बोल लिखे हैं अर्जुन अकेला , वहीं इसके वीडियो डायरेक्टर हैं अजय भूषण , इसके संगीत निर्देशक हैं बादल खान , वहीं कोरियोग्राफर हैं पवन पिसी । इस गाने को रोज गोल्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है ।