Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबिरनी में दूसरे दिन भी हाथियों ने बचाया उत्पात

बिरनी में दूसरे दिन भी हाथियों ने बचाया उत्पात

बिरनी: झुंड से बिछड़े हाथियों ने बिरनी में दूसरे दिन भी जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक बता दे कि बिरनी प्रखंड अंर्तगत शाखाबारा पंचायत में देर रात को शाखाबारा गांव निवासी इलियास अंसारी का दुकान का दरवाजा तोड़ कर सारा सामग्री क्षति कर दिया। इस गांव निवासी अमीन अन्सारी का बाउंड्री वॉल को क्षतिग्रस्त कर के सारा लगा हुआ प्याज का फसल नष्ट कर दिया।

हाथियों द्वारा क्षति दीवार,बिरनी,इलियास अंसारी,इंकलाबी नौजवान,इकबाल अंसारी,बिरनी बीडीओ सुनील कुमार

वही घटना की खबर सुनकर शाखाबारा के इंकलाबी नौजवान RYA के जिला कमेटी सदस्य इकबाल अंसारी मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।

हाथियों द्वारा क्षति दीवार,बिरनी,इलियास अंसारी,इंकलाबी नौजवान,इकबाल अंसारी,बिरनी बीडीओ सुनील कुमार
फोटो: हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त दुकान

अन्सारी ने बताया की इस घटना की सूचना बिरनी बीडीओ सुनील कुमार को दे दिया है। वही बता दे कि सोमवार को भी हाथियों ने बिरनी के बंगरकाल पंचायत में घटना का अंजाम दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular