Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestबड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से महज 18 घंटे में 3...

बड़ा बाजार यूथ विंग के प्रयास से महज 18 घंटे में 3 मरीजों को मिला रक्त

हजारीबाग: चतरा के गोदरी निवासी प्रियंक जायसवाल की धर्म पत्नी 36 वर्षीय गर्भवती अवस्था में अस्पताल में इलाजरत के दौरान उनके शरीर में रक्त की कमी होने पर चिकित्सकों के द्वारा यथाशीघ्र रक्त उपलब्ध करने को लेकर उनके परिजनों को निर्देश दिया गया.

जैन श्वेतांबर तेरापंथी धर्म संघ की असाधारण साध्वी प्रमुखा जी को भावांजलि

आनन-फानन में उनके परिजनों ने ब्लड बैंक से संबंधित रक्त ना मिलने पर बड़ा बाजार यूथ विंग से रक्त उपलब्ध कराने को लेकर मदद की गुहार लगाई.

रुपेश पांडे के हत्या पर भी हम खुल कर बोल नहीं पाते क्यों कि रुपेश के बाद “पांडे” लगा है: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

यूथ विंग के तमाम पदाधिकारियों ने संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए जिसके बाद एच.एम.सी.एच के क्वार्टर में निवास कर रहे पप्पू कुमार ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया.

निखिल खण्डेलवाल ने रक्तदान कर मानवता का दिया परिचय

थैलेसीमिया से पीड़ित 7 वर्षीय बच्चे को रक्त की कमी पाई गई डॉक्टर के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई. जिसके बाद परिजनों के द्वारा बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया. जिसके बाद हजारीबाग के त्रिपाल होटल के संचालक नरेश खंडेलवाल के सुपुत्र निखिल खण्डेलवाल ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया.

आकाश सिन्हा ने रक्तदान कर 22 वर्षीय महिला की बचाई जान

हजारीबाग के एच.एम.सी.एच मे इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों ने बड़ा बाजार यूथ विंग के पदाधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद न्यू एरिया निवासी आकाश सिन्हा ने रक्तदान कर 22 वर्षीय महिला की जान बचाई.

हर लोगों को यूथ विंग सेवा प्रदान कर सके यही लक्ष्य है: विशाल खंडेलवाल

अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि हर लोगों को यूथ विंग सेवा प्रदान कर सके यही लक्ष्य है. यूथ विंग सामाजिक और धार्मिक कार्य में आप सभी के आशीर्वाद से एक अलग पहचान बना रही है आप सबों का आशीर्वाद हमारे यूथ विंग पर हमेशा बना रहे.

आचार्य श्री महाश्रमण के दिल्ली पधारने पर भव्य अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन

मौके पर सचिव सह कोषाध्यक्ष अमर विनायका ने कहा कि लोगों को रक्त उपलब्ध कराने के बाद मन काफी प्रसन्न होता है.

सभी रक्त दाताओं को हृदय से आभार: रितेश खण्डेलवाल

उपाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल ने सभी रक्त दाताओं को हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि बड़ा बाजार यूथ विंग आपके जज्बे को सलाम करता है आपने गर्भवती महिला, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे को अपना रक्त दान देकर उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान की जिसके लिए बड़ा बाजार यूथ विंग आपका हृदय से आभार प्रकट करता है.

गुलाब-जामुन, गुड़ तो कहीं खीरमोहन,पेड़ा, ऐसा है बालूशाही का रोचक इतिहास!

मौके पर अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल, सचिव कोषाध्यक्ष अमर विनायका, उपाध्यक्ष संजय कुमार डिश, रितेश खण्डेलवाल, संयोजक विकास केशरी, सह संयोजक जय नंदन सिन्हा, सदस्य अतिशय जैन सहित कई लोग उपस्थित रहे एवं ग्रुप की महिला सदस्य संध्या कुमारी का भी विशेष योगदान रहा.

RELATED ARTICLES

Most Popular