Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestडीएसपी व इंस्पेक्टर ने मृतक मां के श्राद्ध में स्कूल परिसर में...

डीएसपी व इंस्पेक्टर ने मृतक मां के श्राद्ध में स्कूल परिसर में लगाए पौधे

चौपारण: बच्छई निवासी सह सिमरिया डीएसपी अशोक प्रियदर्शी व गढ़वा जिले के केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार ने अपने मृतक माता के श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान मॉडल स्कूल चौपारण व बेसिक स्कूल बच्छई परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान डीएसपी व भाई दरोगा ने लगभग एक सौ फलीदार पौधारोपण कर उसका संरक्षण करने का निर्णय लिया।

डीएसपी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि माँ के असामयिक मौत ने हमसबको झकझोर कर रख दिया। कहा बढ़ते पेड़ो के साथ माता को स्मृति हम सबके मानस पटल पर जीवंत रहेगा। इस दौरान पिता सह रिटायर्ड बैंक कर्मी भीखन रविदास, बड़े भाई बासुदेव रविदास, हरियाली दूत दिनेश साव, बच्छई निवासी गिरधारी रविदास, सुखदेव यादव, सीताराम यादव, प्रकाश यादव, सुरेश प्रसाद, शंभु दास, अजय दास, शिक्षक राजू रविदास, लेखो यादव,
नारायण रविदास, नरेश रविदास सहित अन्य लोग थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular