Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiक्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए जिला उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए जिला उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी

मयूरहण्ड (चतरा) : मयूरहण्ड प्रखण्ड अंतर्गत चोरहा खेल मैदान में न्यू आजाद स्पोर्ट्स क्लब,चोरहा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और बल्ला घुमा कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।

बिरजू तिवारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने आगे कहा कि युवाओं का तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। बता दें कि फाइनल मैच न्यू आजाद स्पोर्ट्स क्लब चोरहा और बिशनपुर क्रिकेट टीम बीच खेला गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया नरेश भूईया, पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र भूईया, राजद नेता इंद्रदेव ठाकुर समेत सैकड़ों गणमान्य के साथ-साथ हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular