Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNewsडायन का आरोप लगाकर महिला पर जानलेवा हमला, धनबाद रेफर

डायन का आरोप लगाकर महिला पर जानलेवा हमला, धनबाद रेफर

गिरिडीह ज़िला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बदवारा पंचायत के पिपरीटांड़ निवासी रुना देवी उम्र लगभग 35 वर्ष पति शिवशंकर महतो ने अपने भैंसुर लालमनि महतो पिता लक्ष्मण महतो, गोतनी दुलारी देवी पति लालमनि महतो, भैंसुर बेटा राजेश वर्मा पिता लालमनि महतो, भैंसुर पतोहु प्रतिभा कुमारी पति राजेश वर्मा पर डायन कहकर गाली गलौज करते हुए जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गिरिडीह,डायन का आरोप,जानलेवा हमला,बेंगाबाद थाना

समाचार मिलने तक बेंगाबाद थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त लालमनि महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथ ही और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार से अपने लिखित आवेदन में रुना देवी ने उचित जांच पड़ताल कर आरोपियों पर ठोस कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

रुना देवी के पति शिवशंकर महतो ने बताया कि घटना सोमवार की शाम पांच बजे के करीब मेरी पत्नी को घर में अकेला पाकर मेरे बड़े भाई लालमनि महतो ने अपनी पत्नी, बेटा और बहू के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए जान मारने की नियत से हमला कर दिया। मेरी पत्नी रूना देवी के सिर पर फरसा से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। प्राथमिक इलाज बेंगाबाद स्वास्थ्य केन्द्र में होने के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। आज मंगलवार को स्थिति को गम्भीर देखते हुए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया।

इस मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों भाई में जमीन जायदाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के कारण रूना देवी पर हरवे हथियार के साथ हमला कर दिया। महिला को घर में अकेला पाकर इस तरह हमला करना कहीं से भी न्यायोचित नहीं है उक्त आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular