Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsडेबो के ग्रामीणों ने डीसी से किया शिकायत, दबंगई से गैरमजूरवा जमीन...

डेबो के ग्रामीणों ने डीसी से किया शिकायत, दबंगई से गैरमजूरवा जमीन कब्जा का आरोप

चौपारण: डेबो के दर्जनों ग्रामीणों हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय पहुँच लिखित आवेदन देकर चौपारण प्रखण्ड के डेबो पंचायत में दबंगई व सरकारी बोर्ड हटाकर गैरमजूरवा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया।

डीसी को दिए आवेदन में बताया गया है कि एक वर्ष तत्कालीन सीओ को खाता संख्या 62, प्लॉट नम्बर 2757 रकवा 44 एकड़ गैरमजूरवा खास जमीन पर डेबो निवासी राजेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ राजू साव पिता स्वर्गीय अकल साव ग्राम डेबो द्वारा अवैध रुप से कब्जा किया गया है।

सीओ ने संज्ञान लेते हुए उक्त जमीन पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगा दिया गया। आवेदन में बताया गया है कि एक वर्ष बाद जब सीओ का ट्रांसफर हो गया तब राजू साव द्वारा सरकारी बोर्ड हटाकर पुनः जोत कोड शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले से वर्तमान बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा को लिखित रूप से अवगत कराया गया बावजूद कोई कार्यवाई नही हुई मजबूरन जिले के उपायुक्त का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर डेबो के ग्रामीण चारागाह व सार्वजनिक कार्यो के लिए प्रयोग में लाते रहे है और जल्द ही कार्यवाई नही किया गया तो डेबो में ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।

जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप पासवान ने सीओ सह बीडीओ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए राजू साव पर कार्यवाई करे।

मौके पर डेबो उपमुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, समाजसेवी उमेश गुप्ता, अशोक यादव, टुनटुन रविदास, नारायण यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular