Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestगाल्होबार में स्कूली बच्चों का हुआ कोविड टीकाकरण

गाल्होबार में स्कूली बच्चों का हुआ कोविड टीकाकरण

विष्णुगढ़: प्रखंड के गाल्होबार पंचायत के विभिन्न स्थानों में बुधवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे गाल्होवार उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के बीच कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका एएनएम कविता कुमारी, विमला देवी (एसएस), सकिला खातून, सुमंत कुमार, परमेश्वर राम, नित्यानंद, मंगर रजक के सहयोग से विद्यार्थियों के बीच कुल 40 टीका लगवाया गया।

उच्च विद्यालय के शिक्षक परमेश्वर राम नित्यानंद ने कहा कि कक्षा 9वी और कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को टीका लगाया गया। कहा कि कोरोना का प्रकोप पुनः तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोनारोधी टीके से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। गाल्होवार पंचायत भवन में भी 18 से ऊपर वर्ष के लोगो के बीच 30 लोगों ने टीका लगवाया। इसके अलावा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबेदकर बस्ती में कुल 10 लोगो ने टीका लगाया।

मौके पर स्नेहलता (एएनएम), निर्मला देवी (सहिया), यशोदा देवी (सेविका), मधुलता अंबाडीह (सेविका), डेगलाल महतो (ऑपरेटर), हरिलाल महतो (ऑपरेटर), राजू राम, मनोज शर्मा, प्रमेश्वर महतो, कंचन भारती, आशा देवी, सोना महतो, प्रेमचंद महतो, सीता देवी, अमित कुमार रवि, राहुल कुमार, सुमिरन खातून, पुजा देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular