Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsपंचायत पेशम में भ्रष्टाचार का मामला, बिना TCB खुदे ही कर ली...

पंचायत पेशम में भ्रष्टाचार का मामला, बिना TCB खुदे ही कर ली गई लाखों की निकासी

बिरनी प्रखंड के पंचायत पेशम में लगातार भ्रष्टाचार का मामला सामने आता रहा है और लगातार ऐसे मामलों पर मुखर होकर समाजसेवी विक्रम आनंद रॉय हमेशा से ही संघर्ष करते नजर आए हैं. पेशम में एक और भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. मामला है बिना TCB खोदे ही लाखों के राशि की निकासी कर लिए जाने की। बता दें कि पेशम चौधरी टोला के नारायण चौधरी जिनका वर्क कोड 3419003024/IF/1780901798117 जिसकी राशि 53,550 ₹ तथा परमेश्वर चौधरी जिनका वर्क कोड 3419003024/IF/1780901798104 जिसकी राशि 624550₹ है.

WhatsApp Image 2022 01 31 at 3.04.45 PM

इन दोनों के जमीन पर TCB का निर्माण होना था और बिना कार्य के ही राशि की निकासी कर ली गई है. जबकि जमीन के स्वामी को पता भी नहीं की उनके नाम से उनके जमीन पर TCB की खुदाई हुई है. जब जमीन के स्वामी को मामले की जानकारी हुई तो दोनों ने अपने-अपने जमीन पर जाकर देखा लेकिन कहीं भी TCB का पता नहीं चला.

WhatsApp Image 2022 01 31 at 3.04.46 PM

इस संदर्भ में जब रोजगार सेवक से जानकारी ली गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि TCB का निर्माण हुआ है लेकिन जब मामला ग्रामीणों के बीच पहुँचा तो रोजगार सेवक ने कहा कि उन्हें गुमराह कर योजना के राशि की निकासी कर ली गई है और ऐसा कहकर गलती स्वीकार की और संवेदकों और इस कार्य मे संलिप्त दोषियों पर कार्यवाई (रिकवरी) करने का ग्रामीणों को भरोषा दिया. दिन गुजर गए जब कोई कार्यवाई नहीं हुई तो दिनांक 17 दिसम्बर 2021 को प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाई की माँग की गई परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाई नहीं की गई है.

WhatsApp Image 2022 01 31 at 3.04.46 PM 1

समाजसेवी माले युवा नेता विक्रम आनंद रॉय आनंद जी ने बताया कि पंचायत में ऐसे अन्य कई मामले हैं जिसमें मुखिया एवं पंचायत पदाधिकारियों की मिलीभगत एवं भ्रष्ट नीतियों को उजागर करता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले को संज्ञान में दिया गया है जिसकी सत्यता की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई में जिस प्रकार विलंभ किया जा रहा वह कई सवाल खड़े करते हैं. अगर जल्द से जल्द कोई कार्यवाई नहीं होती है तो भाकपा माले आंदोलन करने पर विवश होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular