Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHindiकांग्रेस पार्टी की धनवार पंचायत में बैठक सम्पन्न, मो. सरताज बनें अध्यक्ष...

कांग्रेस पार्टी की धनवार पंचायत में बैठक सम्पन्न, मो. सरताज बनें अध्यक्ष व महेश प्रसाद सचिव

बरही: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत शुक्रवार को बरही प्रखण्ड के धनवार पंचायत में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी की अध्यक्षता में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से मो. सरताज को धनवत पंचायत का अध्यक्ष व महेश प्रसाद को सचिव बनाया गया।

मो. हुमायूं को आईटी सेल प्रभारी बनाया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रही है। कांग्रेस ने समाज के हर वर्ग का विकास किया है।

इसकी नीतियां समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाली है। हमारा भी यही लक्ष्य होना चाहिए हम सभी गरीब-गुरबों के साथ खड़े रहें। कांग्रेस पार्टी समाज के अंतिम छोर तक विकास की लौ पहुंचाने के प्रति संकल्पित है। मौके पर रघु गोप, गाजो यादव, वकील महतो, राजेंद्र यादव, मो शमीम, लालधारी महतो, संजय प्रसाद कुशवाहा, महेश प्रसाद, अब्दुल कादिर, महमूद अंसारी, जब्बार अंसारी, शब्बीर मोहम्मद, अकबर, मोहम्मद अली, मोहम्मद बदरुद्दीन, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शरीफ, केवल महतो, मोहम्मद जसीम, मोहम्मद ग्यास, मोहम्मद हसन, मोहम्मद मिनहाज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular