बड़कागांव (अमित मालाकार): कर्णपुरा कॉलेज के प्रांगण में विस्थापित प्रभावित एकता के द्वारा बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कुमार महतो तथा संचालन कामेश्वर महतो ने किया। इस बैठक के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि एनटीपीसी तथा उसके अंतर्गत चल रहे त्रिवेणी सैनिक यहां के विस्थापितों एवं प्रभावितों एवं जितने भी यहां के मूल रैयत है उनके हर एक घर से विस्थापितों को नौकरी दे।
हम यहां के कंपनी का विरोध नहीं करते हैं बल्कि स्वागत करते हैं बशर्ते कि हमारे जो विस्थापित प्रभावित मूल रैयत है उनका सही हक व अधिकार मिले । आगे कहा बैठक में मुख्य रूप से 18 गांव के लोग गोलबंद है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कंपनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति निकाला गया है जिसे यहां के विस्थापित प्रभावित ग्रामीण उसका समर्थन करती है तथा माह दिसंबर तक यह संकल्प पूरा करें तथा वर्तमान में जो ड्राइवर को बहाली किया गया उसमें लोकल को 30% लिया गया तथा 70% बाहरी लोगों को लिया गया।जिससे यहां के ग्रामीण असंतुष्ट है। साथ ही साथ ड्राइवर ऑपरेटर इलेक्ट्रिशियन ग्राउंड बेंज कन्वेयर बेल्ट तथा सिक्योरिटी गार्ड में बहाली हर हाल में हो तथा कंपनी को विस्थापित प्रभावित लोगों को रोजगार में सुनिश्चित करने की कोशिश हो अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से आजसू केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, कामेश्वर महतो,अर्जुन महतो,दीपक कुमार दीन्हा,शशि कुमार, मनोज कुमार,राजेश्वर महतो,सुनील कुमार, रंजीत कुमार,महेंद्र कुमार,राजू कुमार महतो,तेजन महतो,सुरेश महतो,चंद्रशेखर कुमार,तारकेश्वर कुमार महतो, लालदेव महतो,राजदेव महतो,रामबीलाश महतो,गोपी कुमार,बाबूलाल कुमार,रामचंद्र महतो,राजेश महतो,अनिल कुमार,विकाश कुमार,कमल महतो,पंकज कुमार, भरत कुमार,नीतीश कुमार,जगरनाथ महतो,सतेंद्र कुमार,कैलाश कुमार,लोकनाथ महतो,ओमप्रकाश महतो,दामोदर महतो,महेंद्र महतो,लालचंद कुमार,लालजीत महतो,प्रयाग महतो,बसंती कुमारी,निर्मल महतो,दिनेश्वर महतो,जयनारायण कुमार,ज्ञानरंजन कुमार,प्रकाश महतो,राहुल कुमार,मुन्ना महतो,टेकलाल महतो,राहुल कुमार,आलोक कुमार,विजय कुमार,फुलेंद्र कुमार,प्रसाद कुमार,कैलाश महतो,डोमन कुमार,राम कुमार,रणधीर कुमार, करम महतो,बैजनाथ गंझू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।