Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestरामनवमी पूजा मनाने को लेकर किया गया कमिटी का विस्तार

रामनवमी पूजा मनाने को लेकर किया गया कमिटी का विस्तार

प्रतापपुर(चतरा):- प्रतापपुर प्रखंड के महूँगाई गाँव में रामनवमी पूजा मनाने को लेकर कमिटी का विस्तार किया गया जिसमे अध्यक्ष प्रमोद पासवान, उपाध्यक्ष अनुज कुमार चंद्रवंशी(पत्रकार), सचिव मंदीप यादव, सह सचिव धर्मेंद्र यादव व कोषाध्यक्ष पापु यादव को सर्व सम्मति से बनाया गया। इसी बीच पूजा को शांति वातावरण में संपन्न करने की बात की गई, रामनवमी के जुलूस के दौरान अनुशासन बनाए रखने की बात रखी। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा निकलने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रमोद पासवान व संचालन उपाध्यक्ष अनुज कुमार चंद्रवंशी ने किया। वहीं बैठक में जुलूस निकलने को लेकर सदस्यों की कार्यकारणी समिति बनाई गयी व सभी कार्यकारणी को कार्यभार सौंपा गया। इस दौरान मौके पर रवि कुमार चंद्रवंशी, आशीष कुमार, मुकेश कुमार चंद्रवंशी, प्रमिल कुमार भारती,पंकज कुमार गुप्ता, संतोष पासवान, अखलेश पासवान, नंदू पासवान, उमेश पासवान, युगेश यादव, दुलारचंद यादव, दीपू यादव, उपेंद्र पासवान, उपेंद्र भारती, संतोष यादव, ललन भारती, विकास भारती, कमलेश यादव, राकेश शर्मा, रौशन यादव, राहुल पासवान, मनोज पासवान, संदीप यादव, दिलीप यादव, आलोक यादव, उपेंद्र यादव, उपेंद्र चौधरी, वीरेंद्र यादव, मनोज यादव, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular