Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeBusiness‘स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’ अभियान 2022 का शुभारंभ

‘स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’ अभियान 2022 का शुभारंभ

चौपारण: कोरोना काल में लंबी अवधि तक बंद रहे विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को पुन: क्रियाशील करने तथा शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से ‘स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’अभियान 2022 का शुभारंभ सीएम हेमन्त सोरेन व शिक्षा मंत्री ने विधानसभा परिसर से किया।

इसी कड़ी में चौपारण बीआरसी भवन परिसर से अभियान की शुरुआत बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव व बीईईओ रीना कुमारी ने किया। इस दौरान विधायक ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को प्रखण्ड के सभी विद्यालयों के लिए किया रवाना।

बीईईओ रीना कुमारी ने बताया कि यह प्रचार वाहन अगले एक महीने तक सभी पंचायतो में संचालित विद्यालयों में घूमेगा और बच्चो को जागरूक करने का कार्य करेगा। विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि स्वच्छता के प्रति बच्चो में जागरुकता बढ़े इसके लिए हमारे माननीय सीएम ने यह अभियान कि शुरुआत किया है। कहा इसका लाभ प्रखण्ड के सभी बच्चों को मिलेगा।

इस दौरान विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धि को गिनाया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मंटू यादव, रामफल सिंह, संरक्षक राजेन्द्र राणा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष बिरेन्द्र राणा, कांग्रेस नेता रेवाली पासवान, सुमन सिंह, बीपीएम आरिफ अंसारी, बीआरपी मो सईद, शिक्षक बद्दी उजमा, बिनोद किस्कू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular