बरही: मलकोको पंचायत में संचालित एम्बिशन अकादमी में क्रिसमस डे बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह में अकादमी द्वारा विज्ञान कला एवं कला संस्कृति का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग छह और सात के छात्राओं द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग, लंदन ब्रीज, इण्डियन पोस्ट ऑफिस, इण्डिया गेट, होली हॉस्पिटल एवं सेव एनवायरनमेंट का विज्ञान कला का प्रदर्षित किया गया।
वर्ग सात द्वारा चाइल्ड फण्ड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को माध्यम से गरीब व अनाथ बच्चों को भविष्य में शिक्षा में आने समस्याओं का समाधान किया जायेगा। वहीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्त्य, संगीत, हास्य नाट्य का भी मनमोहक कला दिखाया गया।
क्रिसमस गैदरिंग में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल क़य्यूम के द्वारा बच्चों के विज्ञान कला को खूब सराहा। उन्होंने कला का अवलोकन करते हुए बच्चों को प्रेरणा दियें की इस तरह का प्रतिभा आने वाले भविष्य में काफी अच्छा बेहतर साबित होगा। उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए पूरे देश भर में सभी लोगों को आपस में भाईचारगी रूप में रहने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के संस्थापक अज़हरुद्दीन ने सभी बच्चों को इसी तरह से मेहनत व लगन से हरेक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ समाज में एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा दिये। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे विद्यार्थियों में काफी प्रतिभा छिपी हुई है बस उन्हें मौका देने की आवश्यकता है। उन्होंने ने यह भी बताया कि हमारे गाँव मलकोको के सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा में हमेशा अच्छे अंक हासिल कर पूरे समाज का नाम रौशन करते हैं।
कई छात्र आज के आधुनिक प्रतिस्पर्धा में भी अपनी मेहनत से पूरे पंचायत का नाम रौशन कर रहे हैं। कार्यक्रम में बेहतर करने वाले अंजली पासवान, साहिल अंसारी, पम्मी पासवान, आबिद अंसारी, शबाना आरज़ू, तबस्सुम गजाला, शब्बा प्रवीण, निजाम उद्दीन, नूरजहाँ, शहनाज प्रवीण, सानिया प्रवीण, सितारा प्रवीण, तनुजा, प्रवीण, सुम्बुल ताहिरा, रुकसार प्रवीण, सानिया प्रवीण, साहिल अंसारी, आसमा खातून, इब्रान अंसारी, माहेजहाँ, जन्नती प्रवीण, सगुप्त प्रवीण, वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाम अज़हर, वकालत की तैयारी कर रही निकी प्रवीण, सलामत अंसारी, अभिभावक और अकादमी के विद्यार्थी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।