Sunday, December 7, 2025
HomeIndiaबिहार विधानसभा चुनाव 2025:नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेग,बोले...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025:नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेग,बोले चिराग पासवान 

 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। गठबंधन की सहमति जरूरी चिराग ने कहा कि किसी एक दल के चाहने से नहीं, बल्कि पूरे गठबंधन की सर्वसम्मति से सीएम फेस तय होता है और यह सहमति नीतीश कुमार के नाम पर बन चुकी है।

चिराग को लेकर लगाए गए पोस्टरों पर सफाई
पटना में एलजेपी-आर कार्यकर्ताओं द्वारा चिराग पासवान को सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट करने वाले पोस्टर लगाए गए थे।इस पर चिराग ने कहा “इसमें कोई वैकेंसी नहीं है।”

मुख्यमंत्री बनने की इच्छा से इनकार
चिराग ने कहा कि फिलहाल उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। वह अपने “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विज़न पर काम कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहां  कि उन्होंने अपने और पार्टी के लिए कई लक्ष्य तय किए हैं, लेकिन भविष्य की बातों पर चर्चा का यह समय नहीं है। एनडीए में एकता दिखाने की कोशिश चिराग का यह बयान दिखाता है कि वे गठबंधन में एकजुटता बनाए रखना चाहते हैं, ताकि विपक्ष महागठबंधन को कोई राजनीतिक लाभ न मिले।

भविष्य के लिए विकल्प खुले भले ही उन्होंने फिलहाल मुख्यमंत्री बनने से इनकार किया हो, लेकिन उन्होंने भविष्य के लिए दावेदारी के दरवाज़े बंद नहीं किए हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular