Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiकेमिकल सेल परचेज का बदलेगा स्वरूप, Chemindia Connect का होगा भव्य उद्घाटन

केमिकल सेल परचेज का बदलेगा स्वरूप, Chemindia Connect का होगा भव्य उद्घाटन

  • केमिकल उदयोगपतियों के ऑनलाइन सर्च की प्रतीक्षा समाप्त, कैम इंडिया कॉनेक्ट का होगा भव्य उद्घाटन 29 दिसंबर 2022 को इंदौर आई पी ऐंम ए कॉन्फ्रेंस में
  • 1200 कारोबारियों के समक्ष भारत के पहले केमिकल ऑनलाइन पोर्टल कैम इंडिया कॉनेक्ट का होगा भव्य उद्घाटन 29 दिसंबर 2022 को इंदौर आई पी ऐंम ए कॉन्फ्रेंस में

हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतवर्ष बहुत तेजी से बदल रहा है उनके सपने डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया और स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए हमने एमएसएमई इंडस्ट्री के लिए भारत में पहली बार एक डिजिटल प्लेटफॉर्म कैम इंडिया कनेक्ट लॉन्च किया है. अब केमिकल इंडस्ट्री को ऑनलाइन बिजनेस के लिए किसी भी बाहरी पोर्टल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. इससे आत्मनिर्भर भारत के तहत रोजगार के अवसर पैदा होंगे. ये केमिकल इंडस्ट्री के लिए ‘One Stop Solution’ जैसा है.

समय बदल रहा है और बहुत तेजी से बदल रहा है. आईटी क्रांति और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के साथ इस युग में हम ऑटोमेशन की ओर बढ़ रहे हैं. हम ऑनलाइन बिजनेस पोर्टल के माध्यम से उसी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. हम केमिकल उदयोग में कच्चे माल, तैयार उत्पाद, संयंत्र और मशीनरी आदि की अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए एक समर्पित पोर्टल की शुरुआत कर रहे हैं.

अभी बाजार में उपलब्ध कोई भी पोर्टल इस आवश्यकता को पूरा नहीं कर पा रहा है.

रसायन से संबंधित उद्योग की बहुत विशाल और जटिल प्रकृति को देखते हुए हमने इस शून्यता को भरने की कोशिश की है. Chemindia Connect केमिकल उदयोग के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल हैं. हम विभिन्नू रासायनिक क्षेत्र की 10000 से अधिक कंपनियों की मुफ्त लिस्टिंग कर रहे हैं. हमने इसलिए माइक्रो साइट के माध्यम से बिज़नेस प्रमोशन की शुरुवात की हैं और जैसे-जैसे हम आपके सहयोग और सुझाव के साथ आगे बढ़ेंगे, आने वाले दिनों में हम अधिक से अधिक कंपनियों की लिस्टिंग और विभिन्न सुविधाओं को पेश करेंगे.

केम इंडिया कनेक्ट डॉ. कमल जैन सेठिया के दिमाग की उपज है, जो उत्कृष्ट उद्यमी हैं, जिनके पास रासायनिक उद्योग में पैंतीस साल से अधिक का अनुभव है, श्री अनिल भाटिया, जिनके पास इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि है और उन्होंने पच्चीस साल से अधिक समय तक रासायनिक क्षेत्र में काम किया है और श्री कशिश खारकिया को पेंट्स और कोटिंग इंडस्ट्रीज़ में पच्चीस से अधिक वर्षों का अनुभव है साथ ही प्रकाश बेंगाणी जो इस सांपने में तकनीकी कार्य भार संभाल रहे हैं.

पोर्टल का औपचारिक शुभारंभ 29 दिसंबर 2022 को इंदौर में IPMA के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान होगा.

सम्माननीय अतिथि के रूप में डॉ. सतीश गोयल (अध्यक्ष आईपीएमए) और पेंट डॉक्टर श्री मुकुंद हुलियारकर को पाकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. सम्मेलन में दुनिया भर से रसायन क्षेत्र, विशेष पेंट और कोटिंग उद्योग के 1200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular