Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessआरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चतरा एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने चलाया...

आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर चतरा एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने चलाया वाहन जांच अभियान

बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाए तो कटेगा चालान: एसडीपीओ

कान्हाचट्टी : पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अविनाश कुमार व सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने बुधवार को चतरा शहर में विभिन्न स्थानों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ व्यापक जांच पड़ताल की।

जिसमें सैकड़ों दोपहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों की अब चतरा में खैर नहीं होगी। उन्होंने चालकों से बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन जीने के लिए जब भी वाहन चलाएं तो हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं। समय को याद रखें और हेलमेट जरूर पहनें। वरना आज के समय में ज्यादातर सड़क हादसे बिना हेलमेट के होते हैं। इसी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में भी वाहनों की जांच की गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular