Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeLatestकेंद्रीय सरना समिति की बैठक 25 मार्च को सायल बगीचा में होंगी

केंद्रीय सरना समिति की बैठक 25 मार्च को सायल बगीचा में होंगी

कान्हाचट्टी: केंद्रीय सरना समिति कान्हाचट्टी प्रखंड इकाई के एक दिवसीय बैठक 25 मार्च दिन, शुक्रवार को समय 9:30 बजे,स्थान सायल बगीचा के मैदान में आयोजित की गई है। इस बैठक में कान्हाचट्टी प्रखंड के विभिन्न गावों में निवास करने वाले चार आदिवासी समुदाय उरांव, मुंडा खरवार, बिरहोर जनजातीय समाज की बैठक रखी गई।

इस बैठक में आदिवासी समाज के युवा-युवतियों एवं महिला-पुरुष के लोग बैठक में शामिल होंगे तथा आदिवासी समाज के समाजसेवी, बुद्धिजीवी, कार्यकर्त्ता को भी सादर आमंत्रित किया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय सरना समिति कान्हाचट्टी प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र खरवार नें दिया। खरवार ने कहा कि बैठक में कई अहम बिन्दुओ पर समाज के उत्थान की चर्चाएं होंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular