हजारीबाग: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर से दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी एवं 11 अन्य शहीदों के निधन पर पूरे देश वासियों में शोक की लहर है, वही हजारीबाग के यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में शनिवार को रूद्र राज के नेतृत्व में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं अन्य 11 शहीदों के निधन पर तेरह दीप जलाकर तथा मौन रखकर छात्र-छात्राओं द्वारा नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भारत माता की जय, अमर रहे बिपिन रावत जैसे अनेकों नारे लगाकर उनको नमन किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं ने जनरल बिपिन रावत के जीवन काल के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि देश ने एक महान योद्धा,अप्रितम सेनापति सहित जांबाज सैन्यकर्मियों को खो दिया है।
सच्चे सपूत का अचानक दुनिया से छोड़ जाना पूरे देश के लिए यह बड़ा ही दुख का विषय है। आज पूरा देश जनरल रावत सहित सैन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर विदीर्ण है। कहा कि देश जनरल रावत को सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, चीन बॉर्डर नियंत्रण सहित अन्य गतिविधियों के लिए हमेशा हौसला अफजाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यो के लिए याद करेगी। साथ ही कहा की सीडीएस बिपिन रावत को सच्चा देशभक्त, दूरदर्शी कमांडर तथा कुशल रणनीतिकार एवं सफल योद्धा की संज्ञा दिया। मौके पर प्रोफेसर लक्ष्मी सिंह, रूद्र राज, ऋषभ राज, उज्जवल जयपुरियार, गोपाल शर्मा, कुमार सुमन, नीतीश कुमार सिंह, संतोष सिंह, कुंदन पांडे, निशांत सिंह, अचल कुमार मिश्रा, राजवीर दयाल, विजय राम, विवेकानंद विवेक, भास्कर देव, राजू नायक, विजय राम, अकाश मेहता, सुधांशु, मानसी प्रिया, मैहर दरक्षा, खुशबू कुमारी, मिकी सिंह, शगुफ्ता, अमृता जया, दिव्या भारती समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।