गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित छोटकी खरगडीहा में एलआइसी के सीएलआईए ईश्वर प्रसाद वर्मा और शिवशंकर वर्मा द्वारा आयोजित वार्षिक एलआईसी अभिकर्ता मीटिंग में हजारीबाग मंडल कार्यालय के सीएलआईए मैनेजर जीवन कुमार और एलआइसी ऑफिस शाखा गिरिडीह के वरीय शाखा प्रबंधक एस एस चौधरी उपस्थित हुए।
वार्षिक मीटिंग की अध्यक्षता शिवशंकर वर्मा ने की और संचालन ईश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। मीटिंग की शुरुआत में मोमेंटो देकर एलआइसी हजारीबाग मंडल कार्यालय के सीएलआईए मैनेजर जीवन कुमार और एलआइसी ऑफिस शाखा गिरिडीह के वरीय शाखा प्रबंधक एस एस चौधरी स्वागत किया गया।
मीटिंग की शुरुआत में सभी उपस्थित अभिकर्ताओं ने एक दूसरे को परिचय देकर किया। मीटिंग में फिनेशियल ईयर में टॉप एनबी किए अभिकर्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी एलआइसी अभिकर्तओं को किट फाइल दिया गया।
मीटिंग के दौरान चाय शेयर किया गया। मीटिंग को संबोधित हजारीबाग मंडल के सीएलआईए मैनेजर जीवन कुमार, गिरिडीह वरीय शाखा प्रबंधक एस एस चौधरी, शिवशंकर वर्मा, ईश्वर प्रसाद वर्मा ने किया।
मीटिंग के उपरांत भोजन की व्यव्स्था थी। मीटिंग में पहुंचे सभी एलआइसी अभिकर्ताओ ने मीटिंग समाप्त होने के उपरांत भोजन का आनंद लिया। उक्त मीटिंग में बासुदेव कुमार वर्मा, बिभाकर कुमार वर्मा, विक्रांत शर्मा, संतोष कुमार वर्मा, संजय ठाकुर, भागीरथ प्रसाद वर्मा, बजरंगी महतो, शिवशंकर महतो, रूपेंद्र कुमार वर्मा, नरगिस खातून, रामचंद्र मंडल, अंजू वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, शिवकुमा वर्मा, अरविंद कुमार कुशवाहा, दशरथ ठाकुर, उषा देवी, घनश्याम यादव समेत लगभग पचास अभिकर्ता मौजूद थे।