Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeBusinessबीपीएल कार्डधारकों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन, किया ये...

बीपीएल कार्डधारकों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया लिखित आवेदन, किया ये अनुरोध

Dainik Bharat: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय में राशन डीलरों का एक से अधिक नया मामला सामने आ रहा है. बुधवार को बलियारी पंचायत के अंजनी स्वयं सहायता समूह के अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारकों ने सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति अधिकारी के नाम से राशन ट्रांसफर करने के लिए लिखित आवेदन दिया है.

लाभुकों ने बताया कि पिछले दो माह से जन वितरण प्रणाली की दुकान भीलमा के दुकानदार शंभू दयाल तिवारी के पास गई है. लंबी दूरी होने के कारण लाभार्थियों को राशन उठाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सभी हितग्राहियों ने आवेदन कर पूर्व डीलर अंजनी महिला स्वयं सहायता समूह को फिर से दुकान हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। कार्डधारकों में त्रिवेणी साह, सुरेंद्र साह, देवंती देवी, निर्मला देवी, पनपटिया देवी, मंटोदा देवी, सुभगिया कुंवर, सुनीता देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular