लोगों को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए,आपका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद की बचा सकता है जान :- रितेश खण्डेलवाल
हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा थैलेसीमिया, गर्भवती महिला एवं अन्य लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। उसी क्रम में रविवार की देर शाम एवं सोमवार को दो जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाई गई।
जिसमें प्रथम जरूरतमंद व्यक्ति हजारीबाग के बहिमार निवासी प्रयाग पांडे की धर्मपत्नी शांति देवी 55 वर्षीय है क्षितिज अस्पताल में इलाजरत के दौरान डॉ. के द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा बड़ा बाजार यूथ विंग से संपर्क किया गया।
उसके पश्चात कल्लू चौक निवासी विवेक सिंह ने रक्तदान किया, वहीं दूसरी जरूरतमंद व्यक्ति बरकट्ठा निवासी बुधन राम 55 वर्षीय एच एम सी एच में इलाजरत के दौरान डॉक्टर द्वारा तत्काल रक्त उपलब्ध कराने को लेकर परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा बड़ा बाजार यूथ विंग से संपर्क किया गया उसके पश्चात महेशरा निवासी दीपक मिश्रा ने रक्तदान कर मानवता का कार्य किया।
मौके पर बड़ा बाजार यूथ विंग के उपाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल ने दोनों रक्त दाताओं का हृदय से आभार प्रकट किया। साथ ही कहा की लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए “आप का दिया हुआ रक्त,किसी जरूरतमंद की बचा सकता है जान”।